अमेरिका की इंटरनेशनल ट्रेड कमिशन (आईटीसी) ने एप्पल इंक के दो पेटेंट का उल्लंघन पाए जाने पर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के कुछ मोबाइल उपकरणों के इम्पोर्ट और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आईटीसी ने शुक्रवार को दो पेटेंट के उल्लंघन में सैमसंग को लिप्त पाया था. इसमें पहला टच-स्क्रीन को ढंकने वाली तकनीक और दूसरे हेडफोन जैक से संबंधित था.
अमेरिकी सरकार स्वतंत्र उद्योग संस्था आईटीसी ने कहा कि सैमसंग 60 दिनों की निरीक्षण अवधि में ही इस नए उपकरण का आयात और बिक्री कर सकता है. इसी दौरान ओबामा प्रशासन मसले पर कोई आदेश दे सकता है.