देश में दाल की कीमतों में तेजी लगातार जारी है, अगर दाल की कीमतों इसी तरह उछाल जारी रहेगी तो जल्द ही दाल 200 रुपये किलो बिकने लगेगी. आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में दालों की कीमत में 25 रुपये का इजाफा हुआ है. देश में दालों की बढ़ती कीमत पर लगाम लगाने की सरकार की तमाम कोशिशें कर रही है लेकिन सब बेअसर साबित हो रही हैं.
सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार से दाल आयात करने का फैसला किया लेकिन अब तक आयात नहीं हो पाया. इसके चलते घरेलू बाजार में दाल की कीमतें आसमान छू रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली में दाल की कीमतें आसमान पर पहुंच रही हैं. दिल्ली में अरहर की दाल थोक भाव में 150 रुपये प्रति किलो बिक रही है. वही खुदरा में अरहर की कीमत 170-180 रुपये प्रति किलो है .
इसी तरह उड़द की दाल थोक भाव में 140 रुपये प्रति किलो बिक रही है वही खुदरा में उड़द की कीमत 150-160 रुपये प्रति किलो है . वहीं मूंग धोई थोक भाव में 107 रुपये प्रति किलो बिक रही है और चना दाल की कीमत 60 रुपये प्रति किलो है. इसी तरह मसूर छोटी और बोल्ड की कीमत भी 200-200 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 6,200 और 7,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.