scorecardresearch
 

जेटली से मेरे अच्छे रिश्ते, मतभेद लोग पैदा कराते हैंः राजन

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने उन खबरों का खंडन किया है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि उनका जेटली से अच्छा जुड़ाव है.

Advertisement
X

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने उन खबरों का खंडन किया है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली और उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि उनका जेटली से अच्छा जुड़ाव है. राजन ने कहा, लोग मतभेद पैदा कराने की कोशिश करते हैं. जब से जेटली ने वित्त मंत्रालय का काम संभाला है, मेरे रिश्ते उनसे बेहतरीन रहे हैं.

Advertisement

दूसरे कार्यकाल के लिए कितने तैयार
यह पूछे जाने पर कि क्या 11 महीने बाद अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद वह दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं, राजन ने कहा कि यह कल्पना वाला सवाल है. मुझे ऐसी पेशकश नहीं की गई है. उन्होंने संकेतों में जवाब दिया कि जब हम पुल के नजदीक पहुंचेंगे तभी उसके पार जाएंगे.

दादरी पर जताई चिंता
राजन ने दादरी जैसी घटनाओं पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का भारतीय अर्थव्यवस्था के तौर पर इस बात पर जोर रहा है कि इसमें चीजों को दुरस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन लव जेहाद और हत्याओं जैसी घटनाएं इससे मेल नहीं खाती. राजन ने ये बातें इंडिया टुडे टीवी पर करण थापर से बातचीत में कहीं

Advertisement
Advertisement