scorecardresearch
 

GST से क्यूं जिंदगी हो जाएगी आसान, जानें जेटली के ये 10 बयान

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीएसटी बिल की शान का बखान किया. लंबी बहस के बाद बुधवार को ऐतिहासिक जीएसटी बिल पास करवाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जीएसटी की शान में ये 10 कसीदे पढ़े.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

Advertisement

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जीएसटी बिल की शान का बखान किया. लंबी बहस के बाद बुधवार को ऐतिहासिक जीएसटी बिल पास करवाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जीएसटी की शान में ये 10 कसीदे पढ़े.

1. समान टैक्‍स की दिशा में जीएसटी एक अहम कदम.

2. हमने अलग अलग विचारों को तरजीह दी.

3. जीएसटी के पक्ष में लगभग सभी राजनीतिक दल हैं.

4. जीएसटी से देश के लोगों को भी फायदा होगा.

5. जीएसटी के बाद से देश में व्‍यापार आसान होगा.

6. अलग-अलग दलों की राज्‍य सरकारें जीएसटी के पक्ष में थीं.

7. जीएसटी से बढ़ेगा राज्यों का रेवेन्यू

8. जीएसटी से टैक्‍स कम होगा और कीमतें घटेंगी.

9 राज्‍यसभा के संशोधन को लोकसभा में भेजा.

10. इससे ज्यादा से ज्यादा नागरिकों और व्यापारियों को फायदा.

Advertisement
Advertisement