आने वाले कुछ हफ्तों में भारतीय अर्थव्यवस्था में कुछ बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि संसद में जल्द ही बीमा संशोधन बिल आ सकता है. कोयले पर अध्यादेश भी जारी करने की तैयारी है. इसी सत्र में पास हो सकता है बीमा बिल
अरुण जेटली ने उम्मीद जताई है कि शीतकालीन सत्र में संसद से ये बिल पास हो जाएंगे. जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्था के सामने चुनौतियों को देखते हुए टैक्स पॉलिसी ज्यादा कठोर नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि गुड्स व सर्विस टैक्स (GST) को लेकर राज्यों के साथ अंतिम चरण की बातचीत जारी है.
बीमा विधेयक में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा मौजूदा 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने का प्रावधान किया गया है. जेटली ने भरोसा जताया है कि उन्हें प्रवर समिति से पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने की उम्मीद है. गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरू होने वाला है.