scorecardresearch
 

ब्रिक्स बैंक के अध्यक्ष की दौड़ में अरुण शौरी और यशवंत सिन्हा

ब्रिक्स बैंक के पहले अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व मंत्री अरुण शौरी और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बीच में टक्कर है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

ब्रिक्स बैंक के पहले अध्यक्ष की दौड़ में पूर्व मंत्री अरुण शौरी और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बीच में टक्कर है. अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन सरकार अरुण शौरी या यशवंत सिन्हा में से किसी एक को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि ब्रिक्स देशों के छठे शिखर सम्मेलन में विकास बैंक की स्थापना पर मुहर लगाई गई थी. ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका यानी ब्रिक्स देशों के बीच छठे सम्मेलन में ये फैसला हुआ था कि इस बैंक का पहला अध्यक्ष भारत से होगा और इस बैंक का मुख्यालय शंघाई में होगा. बैंक का एक क्षेत्रीय केंद्र दक्षिण अफ्रीका में स्थापित किया जाएगा.

सरकार के सूत्रों के मुताबिक इंटरनेशलन वित्तीय प्रणाली और बहुपक्षीय एजेंसियों के साथ कामकाज और प्रशासनिक अनुभव के आधार पर अन्य नामों पर विचार किया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement