scorecardresearch
 

अरुण श्रीवास्तव बनेंगे सिंडिकेट बैंक के एमडी, कई अन्य बैंकों में भी मिलेंगे नए एमडी

सरकारी बैंकों में एमडी बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है और कुछ बैंकों के प्रमुखों के नामों पर लगभग सहमति भी बन गई है. इनमें से सबसे ऊपर नाम है बैंक ऑफ इंडिया के एग्जिक्यूटीव डायरेक्टर अरुण श्रीवास्तव का. संभावना है कि उन्हें सिंडिकेट बैंक का एमडी बनाया जा सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

सरकारी बैंकों में एमडी बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है और कुछ बैंकों के प्रमुखों के नामों पर लगभग सहमति भी बन गई है. इनमें से सबसे ऊपर नाम है बैंक ऑफ इंडिया के एग्जिक्यूटीव डायरेक्टर अरुण श्रीवास्तव का. संभावना है कि उन्हें सिंडिकेट बैंक का एमडी बनाया जा सकता है.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, श्रीवास्तव के सहयोगी पी कोटिश्वरण को चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक का एमडी बनाए जाने की खबर है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एग्जिक्यूटीव डायरेक्टर अनिमेश चौहान के ओरिएंटल बैंक का एमडी बनाए जाने की संभावना है जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा के पी श्रीनिवास के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का एमडी बनाए जाने की संभावना है.

पंजाब एंड सिंध बैंक के एग्जिक्यूटीव केके सांसी के विजया बैंक के एमडी बनाए जाने की संभावना है. गौरतलब है कि इस समय कई बैंकों में सीनियर पोजीशन पर पद रिक्त हैं. सरकार को इनकी नियुक्ति में जल्दी करनी होगी ताकि अर्थव्यवस्था में तेजी को सहारा मिल सके.

Advertisement
Advertisement