हृयूवेई ने दुनिया का दूसरा सबसे पतला हैंडसेट Ascend P6 को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भी लांच कर दिया है. इस फोन की मोटाई सिर्फ 6.18 mm है. दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन Umeox X5 है, जिसकी मोटाई सिर्फ 5.6 mm है. हालांकि Ascend P6 भारत में मिलने वाला सबसे पतला स्मार्टफोन होगा.
इस हैंडसेट को भारत में अभी औपचारिक रूप से तो लांच नहीं किया गया है लेकिन भारतीय ग्राहक इसकी ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं.
ग्राहक Shopyourworld.com पर जाकर इसकी खरीदारी कर सकते हैं. इसकी कीमत 34,739 रुपये रखी गई है.
Ascend P6 का जीपीएस GLONASS को सपोर्ट करता है. GLONASS रसियन सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम है, जो कि इस फोन में मौजूद जीपीएस को अन्य फोन की तुलना में ज्यादा असरदार बनाता है. इसके पहले GLONASS को सोनी ने अपने हैंडसेट Xperia S में यूज किया है.
इस हैंडसेट के साथ 32 जीबी एचडी माइक्रो कार्ड के लिए एक स्लॉट भी दिया गया है.
पतला होने के बावजूद भी इस हैंडसेट में वे सभी फीचर्स मौजूद हैं जो कि किसी भी स्मार्टफोन के अंदर होते हैं.
इस फोन के अंदर आईपीएस डिस्प्ले है, जो कि एलसीडी स्क्रीन के साथ प्रयोग में लाया जाता है. आईपीएस डिस्प्ले वाले स्क्रीन में किसी भी एंगल से देखने पर तस्वीरें बिलकुल साफ नजर आती हैं.
जल्द ही यह हैंडसेट भारतीय बाजारों में भी उपलब्ध होगा.
इस हैंडसेट के खास फीचर्स
रैम - 2 GB
रोम - 8 GB
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रोयड 4.2.2 जेली बीन
प्रोसेसर - 1.5 GHz क्वैड स्कोर
डिस्प्ले - 4.7 इंच
रीयर कैमरा - 8 मेगापिक्सल्स
फ्रंट कैमरा - 5 मेगापिक्सल्स
बैटरी - 2000 mAh
रिजाल्यूशन - 1280x720 पिक्सल्स
ब्लूटूथ्ा - 3.0