scorecardresearch
 

'स्टाइल' के साथ कार बाजार में अशोक लीलैंड की एंट्री

अशोक लीलैंड ने स्टाइल के साथ कार बाजार में एंट्री कर दी है. स्टाइल एक मल्टी पर्पज व्हीकल है जिसमें 7 से 8 लोगों के बैठने की जगह है. स्टाइल को अशोक लीलैंड और जापानी कार कंपनी निसान ने मिलकर बनाया है और ये निसान इवालिया के प्लेटफॉर्म पर ही बनी है.

Advertisement
X
अशोक लीलैंड की 'स्टाइल'
अशोक लीलैंड की 'स्टाइल'

अशोक लीलैंड ने स्टाइल के साथ कार बाजार में एंट्री कर दी है. स्टाइल एक मल्टी पर्पज व्हीकल है जिसमें 7 से 8 लोगों के बैठने की जगह है. स्टाइल को अशोक लीलैंड और जापानी कार कंपनी निसान ने मिलकर बनाया है और ये निसान इवालिया के प्लेटफॉर्म पर ही बनी है.

Advertisement

अशोक लीलैंड की स्टाइल से इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान और कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर महेंद्र सिंह धोनी भी काफी इम्प्रेस्ड नजर आये. कार लॉन्च के मौके पर धोनी ने कहा, 'यह अशोक लीलैंड की ओर से नई पहल है. इस कार की अपनी स्टाइलिंग है. इसकी कीमत और माइलेज भी बहुत महत्वपूर्ण है.'

स्टाइल को सिर्फ डीजल इंजन में लॉन्च किया गया है. कंपनी के मुताबिक कार 1 लीटर में 19.5 किलोमीटर की माइलेज देगी. इसके अलावा इस कार में पीछे की सीट पर एसी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी हैं जिसे पीछे बैठने वालों को परेशानी न हो. कंपनी के मुताबिक इस कार को भारतीय बाजार के मुताबिक डिजाइन किया गया है.

अशोक लीलैंड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नितिन सेठ ने कहा, 'अशोक लीलैंड और निसान का ज्वाइंट वेंचर में दूसरी गाड़ी है. ये गाड़ी जापान में काफी हिट है. कंपनी ने इसे भारतीय परिवेश को ध्यान में रखते हुए बनाया है.'

Advertisement

स्टाइल की कीमत भी भारतीय उपभोक्ता को ध्यान में रखकर तय की गई है इसलिए इसमें वो ही फीचर्स शामिल किये गये हैं जो कि इस दीम में मुमकिन हो. अशोक लीलैंड की इस कार की कीमत साढ़े 7 लाख रुपये से शुरू होती है और साढ़े 9 लाख रुपये तक जाती है.

Advertisement
Advertisement