scorecardresearch
 

शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत, सेंसेक्‍स-निफ्टी लाल निशान पर

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.

Advertisement
X
शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत
शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत

Advertisement

वैश्विक बाजारों में सुस्‍ती के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर आ गए. सुबह सेंसेक्‍स 37 हजार 600 के नीचे आ गया तो वहीं निफ्टी भी 11 हजार 100 के नीचे कारोबार करता दिखा.

हालांकि कुछ देर बाद रिकवरी देखने को मिली लेकिन यह मामूली है. शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, एचसीएल, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, पावरग्रिड, एक्‍सिस बैंक और आईटीसी के शेयर में तेजी दर्ज की गई. इसी तरह टाटा स्‍टील, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.

मंगलवार को लगातार तीसरे दिन तेजी

इससे पहले बीते मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी दर्ज की गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 147.15 अंक यानी 0.39 फीसदी बढ़कर 37,641.27 अंक पर बंद हुआ. यह करीब तीन सप्ताह का उच्च स्तर है. वहीं निफ्टी भी 47.50 अंक यानी 0.43 फीसदी बढ़कर 11,105.35 अंक के स्‍तर पर रहा. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,731 के उच्‍चतम और 37,450 के निचले स्‍तर पर आ गया. बता दें कि तीन कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 1168 अंक यानी 3.20 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि निफ्टी में 364 अंक यानी 3.38 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

Advertisement

रुपये का हाल

बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की कमजोरी के साथ खुला. वहीं मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 54 पैसे उछल कर 71.48 पर बंद हुआ. रुपये में यह पांच महीने का सबसे बड़ा उछाल है. इससे पहले 18 मार्च, 2019 को कारोबार के दौरान इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली. हालांकि चीन की मुद्रा युआन, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले अपने 11 वर्ष के निम्नतम स्तर को छू गई है. बाजार के जानकारों की मानें तो आरबीआई द्वारा सरकार को चालू वित्त वर्ष में 1.76 लाख करोड़ रुपये के फंड ट्रांसफर किए जाने के फैसले से रुपये की रिकवरी देखने को मिली.

Advertisement
Advertisement