scorecardresearch
 

अमेरिका, यूरोप और एशिया के बाजारों में गिरावट

भारतीय शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि बुधवार सुबह प्रमुख इंडेक्स निफ्टी गिरावट के साथ दिन की शुरुआत कर सकते हैं. जानकारों का कहना है कि ब्याज दरों में इजाफे की आशंका से अमेरिका के बाजारों में गिरावट हावी रही.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

भारतीय शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि बुधवार सुबह प्रमुख इंडेक्स निफ्टी गिरावट के साथ दिन की शुरुआत कर सकते हैं. जानकारों का कहना है कि ब्याज दरों में इजाफे की आशंका से अमेरिका के बाजारों में गिरावट हावी रही और ग्रीस संकट बरकरार रहने और यूरो के मुकाबले डॉलर में जारी मजबूती से यूरोप में भी गिरावट कायम रही.

Advertisement

एशियाई बाजारों में बुधवार सुबह कारोबार के शुरुआत के साथ गिरावट देखने को मिल रही है.शंघाई कंपोजिट इंडेक्स और ताइवान को छोड़कर सभी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. जापान का प्रमुख निक्केई इंडेक्स 0.06 फीसदी यानी 12 अंकों की गिरावट के साथ 20,425.15 पर कारोबार कर रहा है. हांग सेंग पर 0.59 फीसदी की गिरावट है और वह 168 अंक टूटकर 28,082 पर कारोबार कर रहा है.

एसजीएक्स निफ्टी भी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 8,286 पर बना हुआ है. सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 3,419 पर कारोबार कर रहा है. ताइवान का प्रमुख इंडेक्स 0.36 फीसदी की बढ़त पर है और कोरिया का कोस्पी 1.66 फीसदी की गिरावट के बाद 2,108 पर बना हुआ है. शंघाई कम्पोजिट भी 0.07 फीसदी की उछाल के साथ 4,914 पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

ब्याज दर बढ़ने की आशंका पर टूटा अमेरिकी बाजार

एशियाई बाजारों में गिरावट का रुझान मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए अमेरिका और यूरोप के बाजार के चलते देखी जा रही है. अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका में वहां के बाजारों में भारी गिरावट रही और मंगलवार का कारोबार 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. डाओ जोंस 190.48 अंकों की गिरावट, यानी 1.04 फीसदी, के साथ 18,041 पर बंद हुआ था. नैस्डेक कम्पोजिट इंडेक्स 56.61 अंकों की गिरावट, यानी 1.11 फीसदी, के साथ 5,032 पर बंद हुआ था और एसएंडपी 500 इंडेक्स भी लगभग 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

 

Advertisement
Advertisement