scorecardresearch
 

आसुसटेक के प्रमुख आएंगे भारत, सजेगा नेहरू स्टेडियम

आसुसटेक कंपनी के प्रमुख जॉनी शीह पहली बार भारत आ रहे हैं. कंपनी के द्वारा भेजे गए एक ईमेल से यह जानकारी मिली. ताइवान की बहुराष्ट्रीय कंपनी ने पूर्व में छह अगस्त को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रण भेजा था.

Advertisement
X
आसुसटेक कंपनी के प्रमुख जॉनी शीह
आसुसटेक कंपनी के प्रमुख जॉनी शीह

आसुसटेक कंपनी के प्रमुख जॉनी शीह पहली बार भारत आ रहे हैं. कंपनी के द्वारा भेजे गए एक ईमेल से यह जानकारी मिली. ताइवान की बहुराष्ट्रीय कंपनी ने पूर्व में छह अगस्त को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रण भेजा था.

Advertisement

आमंत्रण में कंपनी ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. कंपनी इस कार्यक्रम में अपनी प्रमुख डिवाइसों का प्रदर्शन करने की तैयारियां कर रही है. यह कंप्यूटर हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है.

शीह 1993 से कंपनी के प्रमुख का पद संभाले हुए हैं. 2008 तक वह कंपनी के सीईओ भी है. कंपनी के मुताबिक, नोटबुक के जनक शीह के मार्गदर्शन में कंपनी निरंतर प्रगति कर रही है.

इनपुट : आईएएनएस

Advertisement
Advertisement