आसुसटेक कंपनी के प्रमुख जॉनी शीह पहली बार भारत आ रहे हैं. कंपनी के द्वारा भेजे गए एक ईमेल से यह जानकारी मिली. ताइवान की बहुराष्ट्रीय कंपनी ने पूर्व में छह अगस्त को आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रण भेजा था.
आमंत्रण में कंपनी ने बताया था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. कंपनी इस कार्यक्रम में अपनी प्रमुख डिवाइसों का प्रदर्शन करने की तैयारियां कर रही है. यह कंप्यूटर हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है.
शीह 1993 से कंपनी के प्रमुख का पद संभाले हुए हैं. 2008 तक वह कंपनी के सीईओ भी है. कंपनी के मुताबिक, नोटबुक के जनक शीह के मार्गदर्शन में कंपनी निरंतर प्रगति कर रही है.
इनपुट : आईएएनएस