scorecardresearch
 

अटल पेंशन योजना है समझ के परे : PFRDA

केंद्र सरकार की हाल ही में पेश अटल पेंशन योजना में कराधान को लेकर अस्पष्टता है और देश का पेंशन कोष नियामक (PFRDA) खुद कराधान को लेकर अंधेरे में है.

Advertisement
X
File Image [नरेंद्र मोदी]
File Image [नरेंद्र मोदी]

केंद्र सरकार की हाल ही में पेश अटल पेंशन योजना में कराधान को लेकर अस्पष्टता है और देश का पेंशन कोष नियामक (PFRDA) खुद कराधान को लेकर अंधेरे में है.

Advertisement

अंशदाताओं का भी कहना है कि उन्हें इस उत्पाद पर कराधान के बारे में नहीं पता क्योंकि बैंक कराधान से जुड़े विवरण उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं. PFRDA के पूर्णकालिक सदस्य बी.एस. भंडारी ने बताया कि अटल पेंशन योजना पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह मौजूदा राष्ट्रीय पेंशन योजना से मिलती-जुलती है.


इनपुट : भाषा

 

Live TV

Advertisement
Advertisement