केंद्र सरकार के राहत पैकेज के तहत घोषित MSME को 3 लाख करोड़ रुपये की लोन योजना को अच्छी सफलता मिलती दिख रही है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक अब तक इस योजना के तहत 37 दिन में 1 लाख करोड़ रुपये के लोन मंजूर किए जा चुके हैं, यानी एक-तिहाई लक्ष्य तो अभी पूरा हो गया.
इसमें से 45,000 करोड़ रुपये के कर्ज वितरित किए जा चुके हैं. कोरोना संकट से परेशान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को राहत देने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के तहत ही इस योजना का ऐलान किया था.
इसे भी पढ़ें: 53 दवाओं के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, मोदी सरकार ने बनाया प्लान
आत्मनिर्भर भारत के तहत ऐलान
आत्मनिर्भर पैकेज के तहत सरकार ने एमएसएमई और छोटे कारोबारियों को 3 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज देने की अपनी योजना की घोषणा की थी. ऐसे उद्यमी अपने मौजूदा कर्जों की 20 प्रतिशत धनराशि अतिरिक्त कर्ज के रूप में किफायती ब्याज दर पर लेने के लिए पात्र थे.
सरकार की 100 फीसदी आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ECLGS) के अंतर्गत, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक 26 जून, 2020 तक 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्जों को स्वीकृति दे चुके हैं, जिसमें से 45,000 करोड़ रुपये के कर्ज वितरित किए जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?
30 लाख से ज्यादा को मदद
वित्त मंत्रालय का कहना है कि इससे लॉकडाउन के बाद 30 लाख से ज्यादा एमएसएमई इकाइयों और अन्य उपक्रमों को अपना कारोबार फिर से शुरू करने में सहायता मिलेगी.
सार्वजनिक बैंकों ने किए इतने करोड़ के लोन मंजूरSupport to #MSMEs
✅Loans worth more than Rs 1 lakh cr sanctioned in 37 days
✅30 lakh+ borrowers under 100% Emergency Credit Line Guarantee Scheme(#ECLGS)
✅Enabling #MSMEs to meet operational liabilities & restart their businesses
Advertisement(1/3)
Read more➡️https://t.co/4IhEVMFwib pic.twitter.com/wVKuKZSoeh
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 30, 2020
ईसीएलजीएस के अंतर्गत सार्वजनिक बैंक 57,525.47 करोड़ रुपये के कर्जों को स्वीकृति दे चुके हैं, जबकि निजी क्षेत्र के बैंक इसके तहत 44,335.52 करोड़ रुपए के कर्ज स्वीकृत कर चुके हैं. इस योजना के अंतर्गत अग्रणी कर्जदाताओं में एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, कैनरा बैंक और एचडीएफसी शामिल हैं.