वह दिन दूर नहीं जब एटीएम से हिंदी में पर्ची निकलेगी. गृहमंत्रालय ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को ऐसा जल्द करने के निर्देश दिए हैं. मंत्रालाय ने अपने आदेश में आरबीआई को कहा है कि वह बैंकों को बोले कि जल्द ही वह ऐसे एटीएम ले, जिसमें ऐसी सुविधा हो.
अंग्रेजी अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक अब जिन राज्यों में हिंदी बोली जाती है, वहां पर लगे बैंकों के एटीएम से हिंदी में भी आपको रसीद मिलेगी. मालूम हो कि इस समय केवल अंग्रेजी भाषा में ही किसी भी तरह के यूज के बार रसीद मिलती थी.
रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने इस बाबत 25 फरवरी को आरबीआई गवर्नर को एक पत्र लिखकर ऐसा करने को कहा. लेटर में कहा गया था कि भविष्य में वही एटीएम लिए जाएं, जिनसे हिंदी और अंग्रेजी दोनों में रसीद निकले. इसके अलावा वर्तमान में जिन एटीएम मशीन का इस्तेमाल हो रहा है, सॉफ्टवेयर अपग्रेड उन्हें भी हिंदी में रसीद निकालने लायक बनाया जाए.
मंत्रालय के इस पत्र पर डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज ने 29 जून को जवाब भी भेज दिया और उसमें लिखा कि ऐसा करने की कोशिश की जाएगी.