यूपीए सरकार की गले का फांस बनी महंगाई पर मोदी सरकार ने आने के चार महीने के भीतर ही अभूतपूर्व सफलता पा ली है. देश की थोक महंगाई दर घटकर अगस्त महीने में 3.74 फीसदी पर पहुंच गई जो पिछले पांच सालों में अगस्त के महीने में न्यूनतम है. यह जानकारी सोमवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से मिली.
नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि वो प्याज के दाम नहीं बढ़ने देंगे और महंगाई दर में यह साफ झलक रहा है क्योंकि इसमें सबसे अधिक गिरावट प्याज में आई है. प्याज की महंगाई अगस्त 2013 में 272.54 फीसदी थी, जबकि पिछले महीने अगस्त 2014 में प्याज की कीमत 44.70 फीसदी घट गई.
जुलाई 2014 में थोक महंगाई दर 5.19 फीसदी थी और अगस्त 2013 में यह दर 6.99 फीसदी थी. खास बात यह है कि खाद्य महंगाई दर अगस्त 2014 में 5.15 फीसदी रही, जो एक साल पहले अगस्त में 19.17 फीसदी थी.
सब्जी की भी महंगाई दर अगस्त 2013 में 80.96 फीसदी थी, जिसकी कीमत इस साल अगस्त में 4.88 फीसदी घट गई. इतना ही नहीं अंडे, मांस और मछली की महंगाई दर अगस्त 2013 में 20.15 फीसदी थी, जिसकी दर इस साल अगस्त में 5.87 फीसदी घटी है.
चावल की महंगाई दर इस दौरान 21.33 फीसदी से घटकर 5.44 फीसदी रह गई, जबकि गेहूं की महंगाई दर 9.38 फीसदी से घटकर 0.67 फीसदी रह गई. विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई दर हालांकि बढ़ी है. यह 2.31 फीसदी से बढ़कर 3.45 फीसदी हो गई.