देश में सवारी कारों की बिक्री अगस्त में 6.06 प्रतिशत बढ़कर 1,63,093 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 1,53,781 इकाई थी. सोसायटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मोटरसायकिल बिक्री 9.59 प्रतिशत घटकर 8,23,053 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी महीने में 9,10,312 इकाई थी.
अगस्त में दोपहिया वाहनों की बिक्री 2.98 प्रतिशत घटकर 13,05,350 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 13,45,506 इकाई थी. सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अगस्त में 7.58 प्रतिशत बढ़कर 52,198 इकाई रही.
उद्योग संगठन ने कहा कि विभिन्न खंडों में वाहनों की बिक्री 2.07 प्रतिशत बढ़कर 16,26,148 इकाई रही जो अगस्त 2014 में 16,60,512 इकाई थी.
इनपुट : भाषा