scorecardresearch
 

बाजार से करीब 5 लाख वाहन वापस लेगी होंडा

जापान की वाहन निर्माता कंपनी 'होंडा मोटर कार्पोरेशन' ने पावर विंडो स्विच में आई गड़बड़ी की वजह से अमेरिका और यूरोप में बेचे गए अपने 489,000 'सीआर-वीएस' वाहनों को वापस लेने का फैसला किया है.

Advertisement
X

जापान की वाहन निर्माता कंपनी 'होंडा मोटर कार्पोरेशन' बाजार से करीब पांच लाख वाहन वापस लेगी. कंपनी ने पावर विंडो स्विच में आई गड़बड़ी की वजह से अमेरिका और यूरोप में बेचे गए अपने 489,000 'सीआर-वीएस' वाहनों को वापस लेने का फैसला किया है.

Advertisement

कंपनी के मुताबिक बारिश का पानी चालक के दरवाजे से वाहनों के पावर विंडो स्विच में जा सकता है जिस वजह से स्विच के गर्म होकर आग पकड़ने का खतरा हो सकता है. होंडा के प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी यूरोप से 220,000 और अमेरिका से 268,000 और अफ्रीका से 100 से वाहनों को वापस लेगी.

इन सभी वाहनों को 2002 और 2006 के बीच बनाया गया था. कंपनी ने इस वापसी की अनुमानित लागत के बारे में नहीं बताया है. इससे पहले कंपनी ने एक अक्टूबर को उत्तरी अमेरिका से 603,000 'एकार्ड' वाहन वापस बुला लिए थे.

Advertisement
Advertisement