नगर विमानन मंत्रालय ने विमान किराए की सीमा तय करने का स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि विमान कंपनियों की बाजार बिगाड़ने वाली कीमतों पर लगाम लगाने के लिए प्रणाली लागू की जाएगी. मंत्रालय यह नया कदम विभिन्न सांसदों सहित अन्य लोगों द्वारा हवाई किरायों में भारी उतार चढाव को लेकर चिंता जताए जाने के बीच उठा रहा है.
नगर विमानन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने कहा कि बाजार बिगाड़ने वाले हवाई किरायों को लेकर कुछ किए जाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी जोर दिया कि इस मुद्दे पर विमानन कंपनियों के साथ सहमति से प्रयास किए जाएंगे.
शर्मा ने कहा, हमने कुछ पहल की हैं और इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. हम विमानन कंपनियों के बीच सहमति बनाने की कोशिश करेंगे और अगर वे रजामंद नहीं होती हैं तो हमें अन्य विकल्पों पर विचार करना होगा. शर्मा ने बताया कि डीजीसीए को विमान टिकटों के किराये में भारी अंतर पर काबू पाने के लिए कोई प्रणाली लागू करने को कहा जाना भी एक विकल्प हो सकता है.