एक्सिस बैंक ने होम लोन की ब्याज दरों में 135 बैसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. अब बैंक अपने ग्राहकों को 20 साल की अवधि के लोन 10.40 प्रतिशत पर देगा.
एक्सिस बैंक के प्रेसीडेंट जयराम श्रीधरण ने कहा कि हमारे बैंक ने इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड से पूंजी उगाह ली है और इसलिए हमारे पास कर्ज लेने वालों को राहत देने की गुंजाइश थी जो हमने किया. अब बैंक अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए सस्ती दरों पर कर्ज दे सकेगा.
रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक अफोर्डेबल हाउसिंग के लिए महानगरों में 65 लाख रुपये तक के लोन दिए जा सकते हैं. छोटे शहरों में यह राशि 40 लाख रुपये तक होगी. बैंक नौकरीपेशा और स्वरोजगार लोगों को होम लोन देगा. नौकरीपेशा लोगों को यह 10.40 प्रतिशत की दर पर मिलेगा. स्वरोजगार लोगों के लिए ब्याज दर 10.65 प्रतिशत होगी.