scorecardresearch
 

सरकार का ऐलान- अब इन लोगों को भी मिलेगा Ayushman Bharat योजना का लाभ

Ayushman Bharat Scheme: आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने से देश में मौजूदा समय में पंजीकृत 4.80 लाख ट्रांसजेंडरों (Transgenders) को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, अब इन सभी ट्रांसजेंडरों की लिस्ट आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) में शामिल कर ली गई है.

Advertisement
X
ट्रांसजेंडरों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ
ट्रांसजेंडरों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

केंद्र सरकार (Central Government) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अब ट्रांसजेंडरों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ देने का ऐलान किया है. बुधवार को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (Social Justice Ministry) के बीच इसे लेकर समझौता (MoU) हुआ. इससे देश के लाखों पंजीकृत ट्रांसजेंडरों को लाभ होगा. 

Advertisement

5 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा
अब ट्रांसजेंडरों को आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना (PMJAY) के तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध होगा. समझौते के तहत ट्रांसजेंडरों के स्वास्थ्य बीमा पर होने वाले खर्च की राशि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (Social Justice Ministry) वहन करेगा. 

ये एमओयू (MoU) केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की मौजूदगी में साइन किया गया. इस दौरान सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव आर. सुब्रह्मण्यम और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी आर.एस. शर्मा ने समझौते पर हस्ताक्षर किए.

समाज को नई दिशा देगा ये समझौता
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि एमओयू देश भर में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पोर्टल द्वारा जारी ट्रांसजेंडर प्रमाणपत्र रखने वाले सभी ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सभी स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेगा. केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ( Virendra Kumar) ने कहा कि यह संयुक्त पहल देश में अपनी तरह की पहली है और यह न केवल हमारे समाज को एक नई दिशा देगी.

Advertisement

4.80 लाख ट्रांसजेंडरों को होगा लाभ
आयुष्मान भारत योजना में शामिल होने से देश में मौजूदा समय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा पंजीकृत किये जा चुके 4.80 लाख ट्रांसजेंडरों (Transgender) को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी. स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, अब इन सभी ट्रांसजेंडरों की लिस्ट आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) में शामिल कर ली गई है.

ट्रांसजेंडर बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए ट्रांसजेंडरों को सीधे नेशनल हेल्थ अथारिटी से अपना आयुष्मान भारत कार्ड बनवाना होगा. इसके अलावा जो ट्रांसजेंडर पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले सामाजिक न्याय मंत्रालय में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ऐसा करने के बाद उसका नाम नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की लिस्ट में आ जाएगा. 

एक और बड़े बदलाव की तैयारी
एक ओर जहां सरकार ने ट्रांसजेंडरों को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna) के लाभ देने की पहल की है, तो जल्द ही मोदी सरकार एक और बड़ा बदलाव करने वाली है. रिपोर्ट के तहत आयुष्मान कार्ड में इस बदलाव के तहत दिल्ली-बंगाल समेत विपक्षी शासित राज्यों के लोगों को भी अब स्कीम का फायदा मिल सकेगा.

 

Advertisement
Advertisement