चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड का शुद्ध मुनाफा 1,014 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने यह जानकारी दी. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दर्ज बयान के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि 30 जून 2015 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,014 करोड़ रुपये रहा.
जबकि पिछले साल 30 जून 2014 को समाप्त तिमाही में यह 739 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था. चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 6,050 करोड़ रुपये रही, जो 30 जून 2015 को समाप्त तिमाही में 5,471 करोड़ रुपये रही थी.
इनपुट : आईएएनएस