scorecardresearch
 

बजाज ऑटो की बिक्री 2 फीसदी बढ़ी

वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री सितंबर 2013 में साल-दर-साल आधार पर दो फीसदी बढ़ी, वहीं कंपनी ने पिछले साल के समान महीने के मुकाबले सितंबर में 10 फीसदी अधिक वाहनों का निर्यात किया.

Advertisement
X

वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री सितंबर 2013 में साल-दर-साल आधार पर दो फीसदी बढ़ी, वहीं कंपनी ने पिछले साल के समान महीने के मुकाबले सितंबर में 10 फीसदी अधिक वाहनों का निर्यात किया.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को कंपनी द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक कंपनी ने आलोच्य अवधि में 3,67,815 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल सितंबर का आंकड़ा 3,60,152 है. किसी भी सितंबर माह में कंपनी की यह दूसरी सर्वाधिक बिक्री है. कंपनी ने इसी महीने 1,46,847 वाहनों का निर्यात किया, जबकि सितंबर 2012 में 1,33,222 वाहनों का निर्यात हुआ था.

किसी भी सितंबर माह में कंपनी का यह सर्वाधिक निर्यात है. कंपनी की मोटरसाइकिल की बिक्री इस दौरान तीन फीसदी अधिक 3,23,879 रही, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री दो फीसदी गिरावट के साथ 43,936 रही. मौजूदा कारोबारी साल में अब तक (अप्रैल-सितंबर 2013) कंपनी की कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर नौ फीसदी गिरावट के साथ 19,40,605 वाहनों की रही.

मोटरसाइकिल की बिक्री 11 फीसदी गिरावट के साथ 17,09,441 रही और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हालांकि सात फीसदी अधिक 2,31,164 रही. अप्रैल-सितंबर अवधि में कंपनी ने पांच फीसदी गिरावट के साथ 7,63,593 वाहनों का निर्यात किया.

Advertisement
Advertisement