दुपहिया वाहन वर्ग की दूसरी बड़ी कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने 125 सीसी वर्ग में नई मोटरसाइकिल पेश की है. डिस्कवर ब्रैंड की यह 125 सीसी वाली तीसरी बाइक है. इससे पहले इस सीरीज में 125ST और 125T आई थीं.
राष्ट्रीय लांच में पेश डिस्कवर 125 में फोर वैल्यू डीटीएसआई इंजन है. इसकी वजह से मोटरसाइकिल की मजबूती बेहतर और माइलेज अधिक मिलता है. मोटरसाइकिल 11.5 एचपी और 76 किलोमीटर का माइलेज देती है.
कंपनी ने बताया कि हैदराबाद में नई मोटसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत 49,075 रुपये है.
कंपनी के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) के. श्रीनिवास ने कहा कि नई डिस्कवर की ताकत, पिकअप और अनुभव शानदार है. उन्होंने कहा कि नई डिस्कवर 125 लोगों को 100 सीसी बाइक जैसा माइलेज देगी.
बजाज का कहना है कि ये बाइक कीमत के मामले में होंडा सीबी शाइन, हीरो ग्लैमर और हीरो पैशन प्रो को टक्कर देगी. इस बाइक में 130mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं लेकिन आप छोड़े और पैसे देकर 200mm के फ्रंट पेटल डिस्क वाला ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
इसकी फ्यूल टैंक की क्षमता 9.5 लीटर और टॉप स्पीड 100kmph है. ये बाइक छह रंगों में मार्केट में उपलब्ध होगी - इलेक्ट्रॉन ब्लू, वाइन रेड, चारकोल मजेंटा, चारकोल ग्रीन, सिल्वर ब्लू, सिल्वर गोल्ड.