scorecardresearch
 

पहले कारोबारी दिन गुलजार रहा बाजार, सेंसक्‍स 36,250 के पार

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 36,129 के स्‍तर पर बंद खुला.

Advertisement
X
निफ्टी 10,880 के पार
निफ्टी 10,880 के पार

Advertisement

रुपये में रिकवरी और ग्‍लोबल मार्केट में बढ़त की वजह से सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गुलजार रहा. सेंसेक्‍स 307 अंक की बढ़त के साथ 36,270 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 82 अंक की तेजी के साथ 10,888 के स्‍तर पर रहा.

कारोबार के दौरान बढ़त वाले टॉप 5 फर्म टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, कोल इंडिया और वेदांता रहे. बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. रुपया 11 पैसे की मजबूती के साथ 71.79 के स्तर पर खुला. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 71.90 के स्तर पर बंद हुआ था.

 पिछले सप्‍ताह ऐसी रही चाल

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 35 अंक बढ़त के साथ 35,963 पर और निफ्टी 14 की तेजी के साथ 10, 805 पर बंद हुआ. वहीं गुरुवार को सेंसेक्स 150.57 अंकों की बढ़त के साथ 35,929.64 पर और निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ. अगर बुधवार की बात करें तो प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 629 अंक की मजबूती के साथ 35779 के स्तर पर बंद हुआ तो निफ्टी 188 अंक उछलकर 10737 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement

जबकि मंगलवार को सेंसेक्‍स 190 अंकों की बढ़त के साथ 35,150 के स्‍तर पर बंद हुआ तो निफ्टी करीब 61 अंक बढ़कर 10,550 के स्‍तर पर आ गया. हालांकि सोमवार को सेंसेक्‍स 713.53 अंक यानी 2 फीसदी टूटकर 34,959.72 के स्‍तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92 फीसदी टूटकर क्रमशः 10,488.45 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement
Advertisement