अगर आप समय पर अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भरते हैं या फिर आप ड्यू डेट से पहले हर ईएमआई अथवा बिल का भुगतान कर देते हैं, तो बैंक ऑफ इंडिया आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. बैंक ऑफ इंडिया अच्छा सिबिल स्कोर रखने वाले लोगों को दूसरों के मुकाबले कम ब्याज दर पर लोन दे रहा है. यह लोन 30 लाख या उससे ज्यादा रकम का मिलेगा.
बैंक ने बताया कि अगर आपका सिबिल स्कोर 760 अंक या उससे ज्यादा है, तो बैंक एक साल तक अपने एमसीएलआर रेट पर आपको लोन देगा. इसी तरह आपका सिबिल स्कोर 759 अंक या उससे कम है, तो आपको एमसीएलआर से 0.10 फीसदी अधिक की दर से लोन पर ब्याज देना होगा. इस स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आप बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं.
बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया की तरह ही भारतीय स्टेट बैंक ने भी एक नई लोन स्कीम शुरू की है. हालांकि एसबीआई की यह स्कीम उन लोगों के लिए है, जो कार खरीदना चाहते हैं.
इस स्कीम के तहत एसबीआई आपको कम ब्याज दर पर लोन देने के साथ ही कई सुविधाएं दे रहा है. इसमें जीरो फॉरक्लोजर चार्ज, कम कागजी कार्यवाही और लंबी अवधि के लिए लोन दिए जाने की सुविधा शामिल है.
एसबीआई की तरफ से अपने ट्विटर हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ऑन-रोड प्राइस पर 90% तक लोन देगा. इसके साथ ही लोन भुगतान के लिए आपको 84 महीनों का समय मिलेगा. यह लोन स्कीम मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स (MUV) और स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) को खरीदने वालों के लिए लाई गई है. यह स्कीम 21 से 65 वर्ष की आयु वाले लोगों के लिए है.