देश भर में 2500 से ज्यादा ब्रांचों का संचालन करने वाली बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने बताया कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा काफी कम रहा.
कितना घटा मुनाफा?
बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में बैंक ने कहा कि रिव्यु पीरियड में उसका शुद्ध मुनाफा 129.72 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 805.69 करोड़ रुपये था. परंतु कुल आय इस दौरान बढ़ी है. कुल आय बढ़कर 11,659.16 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले 11,328.73 करोड़ रुपये थी.
इनपुट : आईएएनएस