विभिन्न बैंक कर्मचारी संगठनों ने पीजे नायक समिति की रपट की सिफारिशों के खिलाफ 23 मई को हड़ताल की घोषणा की है. इन संगठनों का कहना है कि वे सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण के किसी भी प्रयास का विरोध करेंगे.
उल्लेखनीय है कि इस समिति ने सरकार को सुझाव दिया है कि वह सार्वजनिक बैंकों में अपनी अंशधारिता घटाकर 50 प्रतिशत से कम करे. महाराष्ट्र स्टेट बैंक एम्पलाइज फेडरेशन के महासचिव विश्वास उतागी ने एक बयान में कहा- दस लाख बैंककर्मियों का प्रतिनिधित्व करने वाले पांच राष्ट्रीय संगठन नायक समिति की सिफारिशों का विरोध करेंगे. इन पांच संगठनों ने 23 मई को देश भर में विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है.
इन संगठनों में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक एम्पलाइज फेडरेशन तथा इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस हैं.