अगले महीने से बैंक आपकी जेब का बोझ भारी करने की तैयारी में हैं. एक अप्रैल से कई बैंक विभिन्न सेवाओं पर शुल्क बढ़ाने जा रहे हैं. ये सेवाएं प्राइवेट बैंकों में ही नहीं, बल्कि सरकारी बैंकों में भी महंगी होंगी.
अभी कई बैंक ऐसे हैं जो एसएमएस अलर्ट सेवा के लिए तिमाही 15 रुपए बतौर शुल्क लेते हैं. लेकिन अब प्राइवेट सेक्टर के धनलक्ष्मी बैंक ने एक अप्रैल से एसएमएस अलर्ट के लिए 50 पैसे शुल्क वसूलने का फैसला किया है.
एक्सिस बैंक ने इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम (ईसीएस) डेबिट के असफल होने पर अब 350 रुपए का शुल्क लेने की तैयारी की है. यह शुल्क पहले 200 रुपए था. अगर आपके एकाउंट में न्यूनतम रकम जमा नहीं है तो आपको 250 रुपए प्रति महीने की जगह 750 प्रति तिमाही बतौर शुल्क देने होंगे.
इसी तरह, डीडी और डुप्लीकेट पिन के लिए 100 रुपए का शुल्क लिया जाएगा. यूनियन बैंक ने 10 हजार रुपए तक का डिमांड ड्राफ्ट बनवाने की फीस 38 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी है.
सिटी यूनियन बैंक ने लॉकर चार्ज में भारी बढ़ोतरी कर दी है. बड़े लॉकर के लिए शुल्क 2,000 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए कर दिया गया है.
कई बैंकों में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) कैंसिल करवाने के लिए 100 रुपए का भुगतान करना होगा.