scorecardresearch
 

बैंक‍िंग शेयरों के दम पर तेज हुआ बाजार, सेंसेक्स 256- निफ्टी 75 अं‍क बढ़कर बंद

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने सुबह तेज शुरुआत की. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बेहतर नतीजे आने की उम्मीद और बैंकिंग शेयरों ने इस तेजी को मजबूत करने का काम किया. इसकी बदौलत ही बाजार बंद भी बढ़त के साथ हुआ.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

Advertisement

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने सुबह तेज शुरुआत की. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बेहतर नतीजे आने की उम्मीद और बैंकिंग शेयरों ने इस तेजी को मजबूत करने का काम किया. इसकी बदौलत ही बाजार बंद भी बढ़त के साथ हुआ.

कारोबार खत्म होने के दौरान सेंसेक्स 256.10 अंकों की बढ़त के साथ 34,969.70 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी ने भी रफ्तार भरी और यह 74.50 अंकों की बढ़त के साथ 10,692.30  के स्तर पर बंद हुआ.

बैंकिंग शेयर टॉप गेनर में शामिल

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार को बैंक‍िंग शेयरों ने मजबूत किया है. शुक्रवार की सुबह से बैंक‍िंग शेयरों में जो मजबूती बनी थी, वह कारोबार के अंत तक बनी रही. कारोबार खत्म होने तक एक्स‍िस बैंक, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर टॉप गेनर में शामिल रहे.

Advertisement

RIL के चलते भी सकारात्मक रुख

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नतीजे आने हैं. इससे पहले कंपनी के शेयरों में काफी मजबूती देखने को मिली है. इसकी बदौलत बाजार में भी तेजी रही. शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में 2.17 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली.

Advertisement
Advertisement