scorecardresearch
 

लघु बचत पर ब्याज दर कम होने से सस्ता हो सकता है कर्ज: RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि सरकार द्वारा लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने से बैंक कर्ज पर अपनी ब्याज दरें और कम कर सकते हैं. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि सरकार अपनी लघु बचत योजनाओं पर दी जाने वाली ब्याज दरों की समीक्षा कर रही है.

Advertisement
X
सस्ता हो सकता है कर्ज: RBI
सस्ता हो सकता है कर्ज: RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि सरकार द्वारा लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने से बैंक कर्ज पर अपनी ब्याज दरें और कम कर सकते हैं. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि सरकार अपनी लघु बचत योजनाओं पर दी जाने वाली ब्याज दरों की समीक्षा कर रही है.

Advertisement

कटौती के बावजूद ग्राहकों को पूरा लाभ नहीं मिला
एक बार इन योजनाओं पर दिये जाने वाले ब्याज में अगर कमी की जाती है तो बैंक कर्ज पर अपनी दरों में और कटौती कर सकते हैं. इस साल जनवरी के बाद से रिजर्व बैंक ने अपनी प्रमुख नीतिगत दर रेपो दर में 1.25 प्रतिशत कटौती की है, लेकिन बैंकों ने अपने ग्राहकों को इसका पूरा लाभ नहीं पहुंचाया है.

पटेल ने रिजर्व बैंक की बोर्ड बैठक के बाद कहा कि सितंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले 0.75 प्रतिशत कटौती में से बैंकों ने भारित औसत आधार पर 0.43 प्रतिशत अंक की कटौती को आगे पहुंचाया है. रिजर्व बैंक ने 29 सितंबर को की गई मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर में और 0.50 प्रतिशत की कटौती की.

नए कर्ज पर लाभ बेहतर
इसके बाद ज्यादातर बैंकों ने अपने बैंचमार्क ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत तक कटौती की है. हालांकि, स्टेट बैंक ने अपनी बैंचमार्क दर को 0.40 प्रतिशत कम किया है. पटेल ने कहा, ब्याज दर कटौती का लाभ पुराने कर्ज की बजाय नए कर्ज पर देना बेहतर होगा. वित्त मंत्रालय ने इस महीने की शुरआत में कहा कि वह अपनीघु बचत योजनाओं जिसमें पीपीएफ और डाकघर बचत योजनाएं शामिल हैं, पर दी जाने वाली ब्याज दर की समीक्षा करेगी.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement