scorecardresearch
 

रेपो रेट बढ़ने के बावजूद ब्याज दरें नहीं बढ़ाएंगे बैंक

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को रेपो रेट में बढ़ोतरी करके लोगों को हैरान कर दिया था और यह कयास लगाए जा रहे थे कि सभी बैंक जल्द ही ब्याज दरें बढ़ाएंगे. लेकिन जनता के लिए राहत की बात है कि ज्यादातर बैंकों ने ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

Advertisement
X

रिजर्व बैंक ने मंगलवार को रेपो रेट में बढ़ोतरी करके लोगों को हैरान कर दिया था और यह कयास लगाए जा रहे थे कि सभी बैंक जल्द ही ब्याज दरें बढ़ाएंगे. लेकिन जनता के लिए राहत की बात है कि ज्यादातर बैंकों ने ब्याज दरें नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

Advertisement

आर्थिक समाचार पत्र द इकोनॉमिक टाइम्स ने लिखा है कि बड़े बैंकों के चीफ एक्जीक्युटिव ने इस बात के संकेत दिए हैं कि उन्हें ब्याज दरें बढ़ाने की जल्दी नहीं है.

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन अरुधंति भट्टाचार्य ने कहा कि हां, थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन इस बढ़ोतरी का कितना बड़ा हिस्सा लोगों पर लादा जा सकता है? मुझे उन लोगों की भुगतान करने की क्षमता भी देखनी होगी जिन्होंने हमसे कर्ज लिया है. इस बात की संभावना कम ही है कि ब्याज दरें बढ़ेंगी क्योंकि बैंक रिजर्व बैंक से बहुत कम उधार लेते हैं और रेपो रेट में बढ़ोतरी से उन पर कम ही असर पड़ता है. रेपो रेट दरअसल एक संकेत है जो रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को देता है.

पंजाब नेशनल बैंक के सीएमडी आर कामत ने कहा कि महंगाई को देखते हुए जमाकर्ताओं को राहत देने की जरूरत है. अभी अर्थव्यवस्था दबाव में है और हमें यह देखना होगा कि हम कर्ज लेने वालों पर ज्यादा दवाब नहीं डालें. रेपो रेट में बढ़ोतरी को हम किस तरह से संतुलित करें, हमें यह देखना होगा.

Advertisement

इंडियन ओवरसीज बैंक के सीएमडी एम नरेन्द्र ने कहा कि खुदरा विक्रेताओं, छोटे व्यापारियों और किसानों के लिए ब्याज दरें बढ़ाने की गुंजाइश नहीं है. इसके विपरीत कुछ बैंक जमा यानी डिपॉजिट पर ब्याज बढ़ा सकते हैं क्योंकि उन्हें फंड की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement