scorecardresearch
 

Rice Export: बासमती एक्सपोर्ट गिरा, कुल चावल निर्यात में 36.5 फीसदी गिरावट

Rice Export: इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में बासमती और गैर बासमती चावल के निर्यात में गिरावट आई है. बासमती चावल निर्यात तो महज 3 फीसदी गिरा, लेकिन गैर बासमती चावल निर्यात में 36.5 फीसदी की गिरावट आई है.

Advertisement
X
Rice Export: चावल के निर्यात में गिरावट (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
Rice Export: चावल के निर्यात में गिरावट (फाइल फोटो: रॉयटर्स)

Advertisement

  • इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में गिरा चावल निर्यात
  • बासमती चावल के निर्यात में करीब 3% की गिरावट
  • गैर-बासमती चावल के निर्यात में 36.5 फीसदी की गिरावट

ईरान से भुगतान की समस्या के कारण भारत के बासमती चावल निर्यात पर इस साल असर पड़ा है. भारत का बासमती चावल निर्यात चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीने में पिछले साल के मुकाबले तकरीबन तीन फीसदी घट गया है. वहीं, गैर-बासमती चावल के निर्यात में 36.5 फीसदी की गिरावट आई है.  

क्यों घटा निर्यात

ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध की वजह से वहां भारत का बासमती निर्यात प्रभावित हुआ. ईरान बासमती चावल का प्रमुख आयातक था. गैर-बासमती चावल का निर्यात घटने की वजह के संबंध में कारोबारी बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारत का गैर-बासमती चावल अन्य देशों के चावल के मुकाबले महंगा है, जिसके कारण इसकी मांग कम है. 

Advertisement

हालांकि यह बात बासमती चावल पर लागू नहीं होती है, क्योंकि बासमती चावल का भारत का अपना एक बाजार है, जहां इसकी स्पर्धा किसी अन्य देशों से नहीं है. 

इसे भी पढ़ें: 'मुफ्तखोरी' या कल्याणकारी राज्य? फ्री सुविधाएं देकर भी केजरीवाल सरकार का खजाना है मजबूत

केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2019-20 के शुरुआती नौ महीने यानी अप्रैल से लेकर दिसंबर तक भारत ने करीब 297.75 करोड़ डॉलर मूल्य का बासमती चावल निर्यात किया, जोकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अविध के करीब 306.51 करोड़ डॉलर के मुकाबले 2.86 फीसदी कम है.  

कितना हुआ निर्यात

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, गैर-बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान 145.28 करोड़ डॉलर मूल्य का हुआ है, जोकि पिछले साल की इस अवधि के निर्यात 228.96 करोड़ डॉलर से 36.55 फीसदी कम है.  कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले बासमती एक्सपोर्ट डेवलपमेंट फाउंडेशन के निदेशक ए. के. गुप्ता ने आईएएनएस को बताया कि ईरान से भुगतान को लेकर आ रही समस्या के कारण बासमती चावल का निर्यात सुस्त चल रहा है.

ईरान बासमती चावल का मुख्य खरीदार है और अमेरिका द्वारा ईरान पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण वहां का व्यापार प्रभावित हुआ है.  

Advertisement

इसे भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने कहा- पटरी पर लौट रही है इकोनॉमी, बताए ये 7 अच्छे संकेत

कारोबारियों ने भी बताया कि ईरान को पिछले दिनों बासमती चावल का जो निर्यात हुआ है, उसका भुगतान नहीं हो रहा है, जिसके कारण इस साल निर्यात पर असर पड़ा है.  बासमती चावल कारोबारियों का अनुमान है कि इस साल देश में बासमती चावल का उत्पादन तकरीबन 80-82 लाख टन होगा.  

कैसे निर्धारित करते हैं कि कौन सा देश विकासशील देशों की लिस्ट में रहेगा या नहीं? (ट्रंप के दौरे से पहले अमेरिका ने भारत को विकासशील देशों की लिस्ट से बाहर किया. इसका भारत के निर्यात पर क्या-क्या असर होगा?)

Advertisement
Advertisement