scorecardresearch
 

कर वसूली लक्ष्य पाने को प्रयास तेज करें अधिकारी: चिदंबरम

कर संग्रह लक्ष्य चूकने की आशंका के बीच वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को बजट लक्ष्य हासिल करने के लिए राजस्व अधिकारियों से प्रयास तेज करने को कहा.

Advertisement
X
पी. चिदंबरम
पी. चिदंबरम

कर संग्रह लक्ष्य चूकने की आशंका के बीच वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को बजट लक्ष्य हासिल करने के लिए राजस्व अधिकारियों से प्रयास तेज करने को कहा.

Advertisement

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के अधिकारियों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने कहा, ‘आशंका जताई जा रही है कि आप बजट लक्ष्य से चूक सकते हैं. लेकिन चाहे जो भी हो, बाकी बचे सात सप्ताहों में आपको बजट लक्ष्य हासिल करने के लिए भरसक प्रयास करने होंगे.’

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अप्रत्यक्ष करों से 5.05 लाख करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व संग्रह का लक्ष्य रखा है. अप्रत्यक्ष कर में उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क एवं सेवाकर शामिल है. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में अप्रत्यक्ष कर संग्रह 16.8 प्रतिशत बढ़कर 2.92 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि सरकार ने बजट में अप्रत्यक्ष कर संग्रह में 27 प्रतिशत वाषिर्क वृद्धि का लक्ष्य रखा है.

इस मौके पर, राजस्व सचिव सुमित बोस ने कहा, ‘हम न्यायोचित एवं पारदर्शी तरीके से कर संग्रह करेंगे.’ उन्होंने कहा कि वित्तीय सूझबूझ के पथ पर टिके रहने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. वहीं, चिदंबरम ने कहा, ‘यह साल अर्थव्यवस्था विशेषकर राजस्व संग्रह के लिहाज से एक मुश्किल साल रहा क्योंकि इस दौरान कम आयात हुआ और विनिर्माण गतिविधियों में भी नरमी रही.’

Advertisement
Advertisement