scorecardresearch
 

कम होगी बंगाली मिठाई 'संदेश' की मिठास, लगा 5% GST

कुल्फी, इडली, डोसा पर 18 प्रतिशत तथा गीले खजूर पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. एफएक्यू में कहा गया है कि संदेश चाहे उसमें चॉकलेट है या नहीं, पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.

Advertisement
X
संदेश पर लगेगा जीएसटी
संदेश पर लगेगा जीएसटी

Advertisement

स्वादिष्ट बंगाली मिठाई संदेश पर 5 प्रतिशत माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगेगा. जबकि पेट से जुड़ी समस्याओं के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले ताजा इस बगोल बीज पर जीएसटी नहीं लगेगा.

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी:) ने जीएसटी पर बार-बार पूछे जाने वाले सवालों (एफएक्यू) पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि कलावा या रक्ष सूत्र के रूप में राखी पर भी जीएसटी नहीं लगेगा, वहीं अन्य राखियों उनमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री के अनुरूप जीएसटी लगेगा. इसमें कहा गया है कि नेलपॉलिश पर 28 प्रतिशत तथा लाख की चूड़ियों पर तीन प्रतिशत की जीएसटी दर लागू होगी.

कुल्फी, इडली, डोसा पर 18 प्रतिशत तथा गीले खजूर पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. एफएक्यू में कहा गया है कि संदेश चाहे उसमें चॉकलेट है या नहीं, पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.

Advertisement

पढ़ें आखिर किस पर है कितना कर

आपको बता दें कि माल एवं सेवा कर (GST) व्यवस्था में खादी धागा, गांधी टोपी, राष्ट्रीय झंडा पर कोई कर नहीं लगेगा. वहीं नकली आभूषण, मोती और सिक्के पर 3 फीसदी शुल्क लग रहा है. इसके अलावा जीएसटी परिषद ने पूजा के सामान के तहत बेचे जाने वाले रूद्राक्ष, खड़ाउ, पंचामृत, तुलसी माला, पवित्र धागा और विभूति जैसे जिंसों को पूजी सामग्री के अंतर्गत रखने का फैसला किया और कहा कि जीएसटी के अंतर्गत इस पर छूट होगी.

इसे भी पढ़ें: GST: सिर्फ 35 फीसदी करदाताओं ने किया जीएसटी माइग्रेशन

चंदन टिका, बिना ब्रांड वाला शहद तथा दिया बत्ती को एक जुलाई से लागू होने वाली नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में छूट दी गयी थी. हालांकि पांच पूजा सामग्री...लोबहान, मिस्री, बताशा और बुरा पर 5 फीसदी जीएसटी लग रहा है.

कपड़े के मामले में 1,000 रुपये से कम के कंबल, पर्दा, बिछावन, शौचालय और रसोई गैस में इस्तेमाल होने वाले लिनेन, तौलिये पर 5 फीसदी कर लग रहा है. साथ ही 1,000 रुपये से कम लागत वाले नैपकिन, मच्छरदानी, बोरी, थैला, लाइफ जैकेट पर 5 फीसदी कर लगेगा. वहीं 1,000 रुपये से अधिक लागत वाली उक्त वस्तुओं पर 12 फीसदी कर लग रहा है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: GST:GST काउंसिल कुछ चीजों पर बदल सकती है GST दर, अगस्त बैठक में होगा फैसला

 

Advertisement
Advertisement