scorecardresearch
 

भारती एयरटेल ने की 4 शहरों में 4G ट्रायल की शुरुआत

भारती एयरटेल ने शुक्रवार को चार शहरों में 4G सेवा का ट्रायल शुरू कर दिया है. इन शहरों में एयरटेल के कस्टमर अब 3G की कीमत पर 4G का लाभ उठा पाएंगे.

Advertisement
X
Airtel 4G सेवा का ट्रायल शुरू
Airtel 4G सेवा का ट्रायल शुरू

टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर कंपनी, भारती एयरटेल ने शुक्रवार को चार शहरों में अपनी चौथी पीढ़ी (4G) की सेवा का ट्रायल शुरू कर दिया है. यह टेस्ट विशेष रूप से इस कंपनी के मौजूदा ग्राहकों के लिए है। इस पहल के तहत शहर के ग्राहक एयरटेल की 3G कीमतों पर 4G का लाभ उठा सकते हैं.

Advertisement

3G कीमत पर 4G का लुत्फ
इस पहल में शहर के एयरटेल कस्टमर 3G कीमतों पर 4G का लाभ उठा पाएंगे. कंपनी ने 4G डिवाइस बनाने के लिए सैमसंग और फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की हैं.

इन चार शहरों में परीक्षण
राउरकेला (ओडिश), मणिपाल, उडुपी और तुमकुर (सभी कर्नाटक) ये वे चार शहर है जहां ये टेस्ट किया गया है. इन चार शहरों सहित कंपनी की 4G सेवा अब देश के 44 शहरों में शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि कंपनी ने सबसे पहले अप्रैल 2012 में कोलकाता में 4जी सेवा शुरू की थी.

इनपुट: आईएएनएस

Advertisement
Advertisement