टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर कंपनी, भारती एयरटेल ने शुक्रवार को चार शहरों में अपनी चौथी पीढ़ी (4G) की सेवा का ट्रायल शुरू कर दिया है. यह टेस्ट विशेष रूप से इस कंपनी के मौजूदा ग्राहकों के लिए है। इस पहल के तहत शहर के ग्राहक एयरटेल की 3G कीमतों पर 4G का लाभ उठा सकते हैं.
3G कीमत पर 4G का लुत्फ
इस पहल में शहर के एयरटेल कस्टमर 3G कीमतों पर 4G का लाभ उठा पाएंगे. कंपनी ने 4G डिवाइस बनाने के लिए सैमसंग और फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की हैं.
इन चार शहरों में परीक्षण
राउरकेला (ओडिश), मणिपाल, उडुपी और तुमकुर (सभी कर्नाटक) ये वे चार शहर है जहां ये टेस्ट किया गया है. इन चार शहरों सहित कंपनी की 4G सेवा अब देश के 44 शहरों में शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि कंपनी ने सबसे पहले अप्रैल 2012 में कोलकाता में 4जी सेवा शुरू की थी.
इनपुट: आईएएनएस