सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष में आधे से अधिक घटकर 3,228 करोड़ रुपये रह गया. कम ऑर्डर तथा घरेलू बिजली क्षेत्र में चुनौतियों के चलते कंपनी का मुनाफा घटा है.
भेल ने कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी को 6,615 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. भेल ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी का कारोबार पिछले वित्त वर्ष में घटकर 40,366 करोड़ रुपये रह गया जो 2012-13 में 50,156 करोड़ रुपये रहा था.
भेल ने बयान में कहा, कम ऑर्डर होने की वजह से कंपनी के लाभ पर असर पड़ा. कोष बाधाओं, जमीन अधिग्रहण, मंजूरी तथा कोयले की समस्या जैसे मुद्दों के कारण बिजली क्षेत्र के समक्ष बाधाओं से कुछ परियोजनाओं पर असर पड़ा है. कंपनी के अनुसार 31 मार्च 2013 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी का ऑर्डर मूल्य भी घटकर 28,007 करोड़ रुपये रहा जो 2012-13 में 31,650 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की कुल ऑर्डरबुक 1,01,538 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.
पिछले महीने भारतीय जीवन बीमा निगम ने सरकार से भेल में 4 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीदी थी. फिलहाल भेल में सरकार की 63.06 प्रतिशत हिस्सेदारी है.