scorecardresearch
 

बिल गेट्स सबसे अमीर अमेरिकी: Forbes

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स लगातार 21वें साल फोर्ब्स की 400 सबसे अमीर अमेरिकियों की सूची में अव्वल नंबर पर हैं.

Advertisement
X
बिल गेट्स
बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स लगातार 21वें साल फोर्ब्स की 400 सबसे अमीर अमेरिकियों की सूची में अव्वल नंबर पर हैं.

Advertisement

2014 की फॉर्ब्स सूची में कोई ज्यादा उलटफेर नहीं हुआ है. इससे जाहिर होता है कि अमीर और अमीर हुए हैं. खास कर अमेरिकी शेयर बाजार में सुधार की बदौलत इस सूची में दर्ज अमीरों की कुल संपत्ति एक वर्ष के दौरान 270 अरब डॉलर बढ़कर 2,290 अरब डॉलर हो गई है.

फोर्ब्स के मुताबिक, 'शेयर बाजार में उछाल से अमेरिका के अमीर और अमीर होते जा रहे हैं.' गेट्स की कुल निजी सम्पत्ति बढ़कर 81 अरब डॉलर हो गई जो 2013 के मुकाबले नौ अरब डॉलर अधिक है.

बर्कशायर हैथवे इंक के प्रमुख और वर्चित निवेशक वारेन बफे 67 अरब डॉलर के साथ सूची में दूसरे और ओरैकल कॉर्प के सह संस्थापक लैरी एलिसन भी 50 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

कोच इंडस्ट्रीज इंक के सह-संस्थापक चार्ल्स एवं डेविड कोच 42-42 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर हैं.

Advertisement

इस सूची में 27 नए सदस्य हैं. इनमें व्हाट्सएप के सह संस्थापक जैन कूम शा 62वें स्थान पर रहे. फेसबुक ने फरवरी में इस मोबाइल मैसेजिंग एप्लिकेशन कंपनी को 19 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की थी.

सम्पत्ति बढ़ने के मामले में सूची में 11 नंबर पर रखे गए फेसबुक के मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग है. उनकी सम्पत्ति पिछले साल के मुकाबले 15 अरब डॉलर बढ़कर 34 अरब डॉलर हो गई.

अमेरिका में वित्तीय संकट के बाद अमीरों की बाजार में हैसियत और उनके व आम आदमी के बीच का फासला बढ़ा है. इस सूची में भारतीय मूल के पांच अमेरिकी नागरिकों के नाम भी है. इनमें आउटसोर्सिंग कंपनी सिंटेल के भरत देसाई, उद्यमी जॉन कपूर, सिंफनी टेक्नोलॉजी के संस्थापक रोमेश वाधवानी, निवेशक कवितार्क राम श्रीराम, वेंचर कैपिटलिस्ट विनोद खोसला - के भी नाम हैं.

Advertisement
Advertisement