बीजेपी बजट सत्र में सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. बजट सत्र पर बीजेपी रणनीति बनाने के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर मंगलवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है.
21 फरवरी को संसद का बजट सत्र शुरु हो रहा जो तीन महीने तक चलेगा. इसी महीने की 26 तारीख को रेल बजट पेश किया जाना है और 28 फरवरी को आम बजट. इस बैठक में तय किया जाएगा कि बजट सत्र सरकार को घेरने की रणनीति क्या रहेगी.
हेलीकॉप्टर घोटाला, पीजे कुरियन और हिंदू आतंकवाद पर गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की विवादास्पद बयान जैसे कई विवादित मसलें है जिसपर बीजेपी सरकार पर निशाना साधने की कोशिश करेंगी. इन मुद्दों को देखते हुए सत्र को हंगामें दार बनाने के लिए बीजेपी आज की बैठक चर्चा करेगी.
उदर बजट सत्र में सरकार 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए लोकलुभावन ऐलान करेगी तो विपक्ष के लिए चुनौती होगी कि सरकार को कठघरे में खड़ा करे. बीजेपी ये ऐलान भी कर चुकी है कि गृहमंत्री शिंदे को बजट सत्र में घेरने के अलावा उनके बयान के खिलाफ 20 फरवरी को दिल्ली में मोर्चा भी निकालेगी.
अरुण जेटली की कथित जासूसी के मुद्दे पर बीजेपी ने कड़ा रुख अपना लिया है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर सरकार से घमासान का संकेत देते हुए कहा कि हर हाल में सच्चाई सामने आनी चाहिए. इस बीच इस केस में एक और गिरफ्तारी हुई है.