मोबाइल फोन बनाने वाली कनाडा की सबसे बड़ी कंपनी ब्लैक बेरी ने अपने नए सीईओ को जबर्दस्त सैलरी पैकेज दिया है. ब्लैकबेरी ने जॉन चेन को अपना अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है. उन्हें दस लाख डॉलर (लगभग 6 करोड़ रुपये) की सैलरी दी गई है. उन्हें बीस लाख डॉलर (लगभग 12 करोड़ रुपये) का बोनस भी दिया जाएगा.
इसके अलावा उन्हें साढ़े आठ करोड़ डॉलर (लगभग 500 करोड़ रुपये) के शेयर भी दिए जाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि अगर चेन को बिना कारण बताए नौकरी से निकाल दिया गया तो कंपनी उन्हें 60 लाख डॉलर (लगभग 36 करोड़ रुपये) भी देगी.
कंपनी इतनी राशि इसलिए दे रही है कि उसे उम्मीद है कि चेन कंपनी की माली हालत सुधार देंगे. ब्लैकबेरी घाटे के कारण बिकने के कगार पर पहुंच गई है. अब इसे नए सिरे से शुरुआत करनी होगी और बाज़ार में अपना हिस्सा फिर से वापस लेना होगा. ऐप्पल के आईफोन और गूगल के ऐंड्रॉयड आधारित हैंडसेट ने ग्राहकों को उससे दूर कर दिया है.
चेन को इस बात का श्रेय जाता है कि उन्होंने 1990 के उत्तरार्ध में सिबेस नाम की कंपनी में फिर से जान फूंक दी थी. ब्लैकबेरी को उनसे यही उम्मीद है. इसलिए उन्हें इतना तगड़ा पैकेज दिया जा रहा है.
ब्लैकबेरी ने अपने पिछले सीईओ थॉर्स्टन हीन्स को सोमवार को नौकरी से निकाल दिया लेकिन उन्हें नौकरी छोड़ने के एवज में लाखों डॉलर भी देगी.