लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में लग्जरी कॉम्पैक्ट कार सेक्शन में कदम रखते हुए मंगलवार को एक नई सीरीज पेश की जिसकी कीमत 20.90 लाख रुपये से 29.90 लाख रुपये के बीच है.
बीएमडब्ल्यू-1 सीरीज पेट्रोल (बीएमडब्ल्यू 11SI) और डीजल मॉडल (बीएमडब्ल्यू 118D, 118D स्पोर्ट्स व 118D स्पोर्ट्स प्लस) में उपलब्ध है. क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर द्वारा पेश की गई नई बीएमडब्ल्यू कारों का मैनुफैक्चर कंपनी के चेन्नई प्लांट में किया जाएगा. कंपनी अपने चेन्नई कारखाने में इस साल के अंत तक निवेश बढ़ाकर 390 करोड़ रुपये करेगी.
इससे पहले, कंपनी ने इस प्लांट में 180 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा की थी. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वाने सहर ने बताया, ‘हम चेन्नई प्लांट में निवेश 180 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 390 करोड़ रुपये करने जा रहे हैं. हमने प्लांट की क्षमता भी बढ़ाई है जो सालाना 11,000 कारों से बढ़कर 14,000 कारों की हो गई है.’