स्पीड, रोमांच और स्टाइल के कद्रदानों के लिए मशहूर जर्मन कारमेकर कंपनी BMW नया तोहफा लेकर आई है. कंपनी जल्द ही बाजार में एक ऐसी कार लॉन्च करने वाली है, जिसे चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत नहीं होगी. जी हां! कंपनी ने लास वेगास में इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान अपनी इस नई तकनीक को प्रदर्शित भी किया है.
लग्जरी कार सेग्मेंट में अपने पावरफुल फीचर्स के साथ अलग पहचान बना चुकी BMW एक बार फिर छा जाने के मूड में है. कंपनी ने हाल ही लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2014 के दौरान अपनी ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया है. यह कार न सिर्फ खुद-ब-खुद चलती है, बल्कि किसी ट्रेंड ड्राइवर की तरह मोड़ पर बेहतरीन ड्राइविंग का नमूना भी पेश करती है.
गौरतलब है कि जर्मनी में कुछ समय से इस तरह की तकनीक पर लगातार काम किया जा रहा था, लेकिन इससे पहले इतने बेहतर नतीजे नहीं मिले थे. कंपनी के इस नए प्रदर्शन से BMW के कद्रदानों में नई उम्मीद जगी है. अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही आप भी सड़कों पर ऐसी ही किसी BMW कार की सवारी करते नजर आएंगे, जिसमें कोई ड्राइवर नहीं होगा.
आप भी देखें, कैसे बिना ड्राइवर के चलती है यह BMW