देश की सबसे बड़ी तिहाड़ जेल के कारखानों ने बीते वित्त वर्ष में 32 करोड़ रुपये का रिकार्ड कारोबार किया. इन कारखानों में बेकरी, कपड़े व गृह सज्जा के विभिन्न उत्पाद बनते हैं.
आलोच्य वित्त वर्ष में इस कारोबार में 2.5 गुना (12 करोड़ रुपये) की तेजी दर्ज की गई. पूर्व वित्त वर्ष में कारोबार लगभग 20 करोड़ रुपये था. आलोच्य वर्ष में कच्चे माल की निर्बाध आपूर्ति, बजट आवंटन में वृद्धि तथा अतिरिक्त बुनियादी ढांचा बनाने की अनुमति से कारोबार बढा.
तिहाड़ जेल के प्रवक्ता ने बताया कि अगले साल कारोबार 40 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. जेल के कारखानों में लगभग 12,000 कैदी काम करते हैं.