scorecardresearch
 

मजबूत शुरुआत के बाद लुढ़का बाजार, सेंसेक्‍स में 170 अंकों की गिरावट

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई लेकिन कुछ देर में ही गिरावट का दौर शुरू हो गया.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स में 170 अंकों तक गिरावट
सेंसेक्‍स में 170 अंकों तक गिरावट

Advertisement

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन मजबूत शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला. सेंसेक्‍स सुबह 70.96 अंकों की मजबूती के साथ 36,649.92 पर जबकि निफ्टी 12.05 अंकों की कमजोरी के साथ 10,949.80 पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह 170 अंकों तक टूट गया जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय 50 अंकों की कमजोरी के साथ 10,915.20 पर कारोबार करते देखे गए. बता दें कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली थी. सेंसेक्‍स 192 अंक मजबूत होकर 36,578.96 पर जबकि निफ्टी 54.90 अंक की बढ़त के साथ 10,961.85 पर बंद हुआ.  

इन शेयरों में तेजी

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी का रुख रहा उनमें सन फार्मा, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस और एचयूएल है. वहीं ओएनजीसी, एशियन पेंट, भारती एयरटेल, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एलएडंटी और आईटीसी टॉप लूजर्स में रहे.  ग्‍लोबली बात करें तो चीन के शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले. शंघाई कंपोजिट 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,609.64 पर जबकि शेनजियान कंपोनेंट सूचकांक 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 7,615.80 पर खुला.

Advertisement

रुपया की मजबूत शुरुआत

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है. रुपया आज 6 पैसे की बढ़त के साथ 71.22 के स्तर पर खुला. हालांकि सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन रुपये में कमजोरी देखने को मिली थी. बता दें कि रुपया 10 पैसे टूटकर 71.28 के स्तर पर बंद हुआ था.वहीं वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की चिंताओं के बीच अमेरिकी डॉलर में गिरावट का रुख रहा. यूरो 1.1369 डॉलर पर स्थिर रहा तो वहीं ब्रिटिश पाउंड 1.2871 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.2888 डॉलर रहा. जबकि आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7167 डॉलर के मुकाबले गिरकर 0.7158 डॉलर रहा.

Advertisement
Advertisement