बीते कारोबारी दिन 400 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए शेयर बाजार की गुरुवार को सुस्त शुरुआत हुई. गुरुवार को सेंसेक्स 80 अंकों की मजबूती के साथ 35,837 के स्तर पर जबकि निफ्टी करीब 9 अंकों की बढ़त के साथ 10,744 पर खुला. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 403 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था. यह लगातार 9 कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद की तेजी है.
इन शेयरों में रही तेजी
शुरुआती कारोबार के दौरान जिन शेयरों में तेजी रही उनमें आईसीआईसीआई बैंक सबसे आगे है. बैंक के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए. इसके अलावा वेदांता के शेयर भी 2 फीसदी की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे. ओएनजीसी, सनफार्मा, टाटा स्टील, एसबीआईएन, एशियन पेंट, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार करते पाए गए. जिन शेयरों में गिरावट देखी गई उनमें कोटक बैंक, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, आईटीसी, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, बजाज ऑटो और इंडस्इंड बैंक हैं.
रुपये का हाल
वहीं रुपये की बात करें तो गुरुवार सुबह इसमें मजबूती देखने को मिली. डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे मजबूत होकर 71.07 प्रति डॉलर पर खुला. वहीं बुधवार शाम को यह 71.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार कच्चे तेल की कीमतों में अपेक्षाकृत गिरावट रहने और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने से रुपये को समर्थन मिला है. यहां बता दें कि सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 71.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था जबकि छत्रपति शिवाजी जयेंती के कारण मंगलवार को बाजार बंद थे.