शेयर मार्केट में काम फिर से शुरू हो गया है. गुरुवार सुबह तकनीकी खराबी के चलते बीएसई का कामकाज ठप हो गया था. बीएसई करीब चार घंटे तक बाधित रहा.
शुरुआती खबरों के मुताबिक नेटवर्क में कुछ समस्या आने के कारण कामकाज रोक दिया गया था. शेयरों के प्राइस नहीं दिख रहे थे. सिस्टम डेटा अपडेट नहीं हो पा रहा है.
शुरुआती कारोबार में तेजी
इससे पहले देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.50 बजे 87.05 अंकों की तेजी के साथ 25,928.26 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.15 अंकों की तेजी के साथ 7,723.00 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34.54 अंकों की तेजी के साथ 25,875.75 पर खुला और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.20 अंकों की तेजी के साथ 7,734.35 पर खुला.