चीन के शेयर बाजार में गिरावट और अमेरिकी बाजारों से मिले खराब संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1625 अंकों की ऐतिहासिक गिरावट के साथ 25,742 पर और निफ्टी 491 अंकों की गिरावट के साथ 7,809 पर बंद हुआ.सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया और 64 पैसे टूटकर 66.47 पर पहुंच गया इसके साथ ही यह दो साल के निम्नतम स्तर पर बना हुआ है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 635.67 अंकों की गिरावट के साथ 26,730.40 पर खुला . दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,730 के ऊपरी और 25,625 के निचले स्तर को छुआ.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,055.95 पर खुला और 491 अंकों या 5.92 फीसदी की गिरावट के साथ 7,809 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,060 के ऊपरी और 7,769 के निचले स्तर को छुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भारी गिरावट रही. मिडकैप 861.91 अंकों की गिरावट के साथ 10,355 पर और स्मॉलकैप 1022.54 अंकों की गिरावट के साथ 1023 पर बंद हुआ.