भारतीय शेयर बाजार ने आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ शुरुआत की. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 446 अंकों की गिरावट के साथ 27,162 पर और निफ्टी 130 अंकों की गिरावट के साथ 8,243 पर कारोबार कर रहे हैं.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 27,440 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी आज 8,305 पर खुला.
छोटे-मं झोले शेयरों में गिरावट रुख देखने को मिल रहा है. जहां बीएसई मिडकैप में 1.93% की गिरावट दिखायी दे रही है, वहीं बीएसई स्मॉलकैप 2.08% नीचे चल रहा है.