एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 216 अंक मजबूत हो गया.
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में पिछले पांच सत्रों के दौरान 298.93 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जो हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन के शुरुआती कारोबार में 216 अंक यानी 0.79 फीसदी मजबूत होकर 27,723.65 अंक पर पहुंच गया.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में 60.55 अंक यानी 0.73 फीसदी बढ़कर 8,344.55 अंक पर पहुंच गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में मिले-जुले रुख के बीच कोषों एवं निवेशकों की ओर से बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस क्षेत्रों के शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से सेंसेक्स में तेजी आई.
- इनपुट भाषा से