scorecardresearch
 

बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी ने बनाए नए रिकार्ड

सरकार के विदेशी निवेश को आकषिर्त करने के प्रयासों के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का प्रवाह जारी रहने तथा उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों से गुरुवार को बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा.

Advertisement
X

सरकार के विदेशी निवेश को आकषिर्त करने के प्रयासों के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का प्रवाह जारी रहने तथा उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों से गुरुवार को बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा.

Advertisement

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 125 अंक चढ़कर जहां 26,271.85 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी पहली बार 7,800 अंक के स्तर को पार किया. इसके अलावा चीन के मजबूत विनिर्माण आंकड़ों के बीच एशियाई बाजार के सकारात्मक संकेतों से भी धारणा मजबूत हुई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दोपहर तक नकारात्मक दायरे में रहने के बाद अंतिम घंटे में चले लिवाली के दौर से 124.52 अंक या 0.48 प्रतिशत के लाभ से 26,271.85 अंक के नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले कल सेंसेक्स 26,147.33 अंक के रिकार्ड पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 26,292.66 अंक का दिन का नया रिकार्ड स्तर भी छुआ.

8 जुलाई को सेंसेक्स ने 26,190.44 अंक के रिकार्ड स्तर को छुआ था. इस तरह लगातार आठवें दिन सेंसेक्स में तेजी आई. इस दौरान सेंसेक्स में 1,265 अंक की बढ़त रही है. सितंबर, 2012 के बाद सेंसेक्स में यह लगातार तेजी का सबसे लंबा सिलसिला है. इस साल अभी तक सेंसेक्स में 24 प्रतिशत की बढ़त रही है. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 34.85 अंक या 0.45 प्रतिशत के लाभ के साथ पहली बार 7,800 अंक के ऊपर 7,830.60 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement

कारोबार के दौरान इसने 7,835.65 अंक का रिकार्ड स्तर भी छुआ. पिछले आठ दिन में निफ्टी में 376.45 अंक की बढ़त आई है. धातु, आईटी व एफएमसीजी शेयर मांग में रहे, जबकि कुछ टिकाऊ उपभोक्ता सामान, फार्मा व बिजली कंपनियों के शेयरों में निवेशकों ने मुनाफा काटा. सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी, इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, हिंद यूनिलीवर, हिंडाल्को व विप्रो में अच्छा लाभ दर्ज हुआ.

मंत्रिमंडल ने आज बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ाकर 49 फीसद करने को मंजूरी दे दी. इससे इस क्षेत्र में 25,000 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश आएगा. इससे पहले कल कुल 30 अरब डालर की निवेश सीमा में ही सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निवेश सीमा में 5 अरब डालर की बढ़ोतरी की गई. इसके अलावा सरकार रेलवे व रक्षा क्षेत्रों में एफडीआई को उदार बनाने पर जल्द फैसला ले सकती है. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 652.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

वेरासिटी ब्रोकिंग के अनुसंधान प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, 'वैश्विक बाजारों में सकारात्मक धारणा से घरेलू बाजार को मजबूती मिली. एफआईआई का निवेश प्रवाह जारी है. पिछले तीन दिन में एफआईआई ने 1,225 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.' एशियाई बाजारों में मिलाजुला रख रहा. चीन, हांगकांग, सिंगापुर व ताइवान के बाजार लाभ में रहे, जबकि जापान व दक्षिण कोरिया में गिरावट आई.

Advertisement

हालांकि, शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार ऊपर चल रहे थे. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 लाभ व 9 नुकसान में रहे. हिंडाल्को का शेयर 2.30 प्रतिशत, टाटा स्टील 2.18 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर 1.55 प्रतिशत, विप्रो 1.31 प्रतिशत, आईटीसी 1.09 प्रतिशत, इन्फोसिस 0.93 प्रतिशत व सेसा स्टरलाइट 0.93 प्रतिशत के लाभ में रहे. वहीं, दूसरी ओर गेल इंडिया का शेयर 2.04 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज लैब 0.73 प्रतिशत व हीरो मोटोकार्प 0.66 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए.

Advertisement
Advertisement